विराट की दुल्हन बनने के लिए अनुष्का इटली रवाना, विराट दिल्ली से पकड़ेंगे फ्लाइट अनुष्का और विराट की वेडिंग मिस्ट्री सॉल्व होने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में अनुष्का के मीडिया मैनेजर ने विराट के साथ इटली के मिलान में होने वाली उनकी शादी ख़बरों से इनकार किया था लेकिन अब 7 दिसंबर की रात अनुष्का जिस तरह से विद फैमली विदेश जाते हुए देखी गईं.. उसके बाद विराट के साथ उनकी सीक्रेट शादी की ख़बरें ज़ोर पकड़ने लगीं हैं हालांकि एयरपोर्ट पर अनुष्का ने अपनी शादी पर बिल्कुल भी मुंह नहीं खेला । लेकिन हम आपको बताते हैं कि अनुष्का की शादी की बात बिल्कुल पक्की है। 7 दिसंबर की रात अनुष्का अपनी पूरी फैमली के साथ इटली रवाना हुईं.. इस दौरान उनके पिता अजय कुमार शर्मा, मां अशिमा और भाई कर्णेश शर्मा को साथ में काफी बड़े-बड़े सूटकेस ले जाते देखा गया.... हालाकिं अनुष्का की शादी पर ना तो उनकी मम्मी ने कुछ बोला.. और ना ही अनुष्का के पापा और भाई ने कोई बयान दिया । अनुष्का जब अपनी फैमली के साथ इटली के लिए रवाना हुईं तो उनके साथ उनके फैमली गुरू महाराज अनंत बाबा भी मौजूद थे। ये वही पंडित जी हैं जो पिछले साल अनुष्का-विराट की उत्तराखंड वाली मुलाकात या कहें दोनों की रोका सेरेमनी में भी मौजूद थे । अनुष्का को लेकर इटली निकलने से पहले उनके मम्मी पापा ने पड़ोसियों को सेलिब्रेशन का इन्वीटेशन भी दिया है.. हालांकि हर कोई इटली तो नहीं पहुंच पाएगा.. लेकिन मुंबई में होने वाले फंक्शन्स में उन्हें ज़रूर बुलाया जाएगा ।
Publishing Date : - 08/12/2017
Anushka leaves Italy for Virat's bride, Virat delivers flight from Delhi Today Bollywood News 2017
No comments:
Post a Comment