King Shahrukh is his guru, who is not the Hollywood superstar of Bollywood Shahrukh Khan. Shah Rukh's fan is not only in following India but also in other countries. Now, Hollywood superstar Shahrukh Khan is considered as his mentor. Yes, this Hollywood superstar is Hugh Jackman, but no one else. Along with this, Hugh Jackman said, "I have also done the signature stance of Shahrukh. I want to see Shahrukh Khan in the Hindi version of my film. I will meet him soon '' Be informed that Hugh Jackman will soon be seen in the Hollywood movie The Greatest Showman.
He also has Jack Ephron in this film. The film is being released on 1 January 2018. Hugh Jackman treats Shahrukh as his guru Hugh Jackman, who was filmed in the eyes of the audience from the movie X-Men, recently told Shahrukh in Sydney after the premiere of his film, "I have had a lot of singing and dancing in my film. When I was shooting the film, I was remembering Shah Rukh Khan. He is my mentor, I want to take him more dance classes.
किंग शाहरुख को अपना गुरू मानता है हॉलीवुड का ये सुपरस्टार बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान का दीवाना कौन नहीं है । शाहरुख की फैन फॉलोइंग इंडिया में ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी हैं । अब लीजिए हॉलीवुड का एक सुपरस्टार शाहरुख खान को अपना मेंटॉर मानता है । जी हां, हॉलीवुड का ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि ह्यू जैकमैन हैं । इसके साथ ही ह्यू जैकमेन ने कहा कि, ‘’मैंने शाहरुख का सिग्नेचर स्टैप भी किया है । मैं अपनी इस फिल्म के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान को देखना चाहता हूं । मैं जल्द ही उनसे मिलूंगा’’ । बता दें कि ह्यू जैकमेन जल्द ही हॉलीवुड फिल्म द ग्रेटेस्ट शोमैन में नजर आएँगे। इस फिल्म में उनके साथ जैक एफरॉन भी हैं । फिल्म 1 जनवरी 2018 को रिलीज हो रही है । ह्यू जैकमेन शाहरुख को अपना गुरू मानते हैं । फिल्म एक्स-मैन से दर्शकों के दिलों में छाने वाले ह्यू जैकमेन ने हाल ही में अपनी फिल्म के प्रीमियर के बाद सिडनी में शाहरुख को लेकर कहा कि मैनें अपनी इस फिल्म में ढेर सारी सिंगिंग और डांसिंग की है । मैं जब फिल्म की शूटिंग कर रहा था तो मैं शाहरुख खान को याद कर रहा था । वो मेरे मेंटॉर (गुरू) हैं, मैं उनसे और डांस की क्लास लेना चाहता हूं।
King Shahrukh admits his guru as the superstar of Hollywood 2018
No comments:
Post a Comment